राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आज बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर के परिनिवार्ण दिवस पर राजनीतिक विज्ञान विभाग एवं समाजशास्त्र विभाग द्वारा भाव भीनी श्रद्वांजलि व श्रद्धा-सुमन/ विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकगण और सभी छात्र छात्राओं ने बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी को पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी के महान वियक्तिव के बारे में अपने अपने विचार व्यक्त किए और अच्छी प्रस्तुति देने वालो छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ.संत कुमार ने करा और कहा की सभी छात्र छात्राओं को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के महान वियक्तिव से उनके अच्छे गुणों को सीखना चाहिए और अपने में आत्मसात करना चाहिए। विचार गोष्ठी में प्रथम स्थान मानस और वैशाली रावत ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान सुजल वर्मा और शीतल पोखरियाल ने प्राप्त किया और साथ ही आशीष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य-प्रोफ़ेसर मुरलीधर कुशवाहा, प्रोफ़ेसर डॉ.आशा देवी, डॉ संदीप कुमार, डॉ.अजीत सिंह, डॉ.किशोर चौहान, डॉ.वंदना चौहान, डॉ.नवरतन, डॉ.संत कुमार मौजूद रहे।