मेरी माटी मेरा देश अभियान के तत्वाधान में निकाली गई अमृत कलश यात्रा

 
रिखणीखाल। भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल, पौड़ी गढ़वाल में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के तत्वधान में अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया । जिसके लिए महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र, छात्राओं ने अपने-अपने गांवो दलमोटा, कोटनाली, सोली तल्ली, बयेला तत्ला, हिटोली, कड़िया, चुरानी, सिलवाड़ी, सिरवाण, बल्ली, रिवा, मैन्दणी, गुढेता, डावरी, अंगणी, रजवी, कल्लीगाढ़, गाड़ियोपुल, कोटडीसैण एवं पाणीसैण से लायी गयी मिट्टी और चावल को कलश में डाला गया । कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रो० मनोज उप्रेती की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ भारती द्वारा किया गया। डॉ भारती ने स्वयंसेवकों को देश के लिए सर्वस्व निछावर करने की बात कही। उन्होने देश के वीरों व सैनिकों के बलिदान को याद करते हुए छात्र, छात्राओं को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही।
तत्पश्चात डॉ भारती ने समस्त प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं स्वयंसेवकों को पंच प्रण शपथ दिलावाई गई। यह अमृत कलश यात्रा महाविद्यालय प्रांगण से प्रारम्भ होकर रिखणीखाल विकास खण्ड मुख्यालय तक गई। जहा स्वयंसेवकों ने अमृत कलश को विकास खण्ड अधिकारी नरेश चन्द्र सुयाल को सुपुर्द किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ विपिन पंवार, डॉ महेश चन्द्र आर्या, प्रशान्त, लक्ष्मी जोशी, डॉ मनोज किशोर नौटियाल, डॉ विपिन कुमार तिवारी, डॉ सुनील सिंह व समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं स्वंय सेवक उपस्थित रहे।