जनप्रतिनिधियों ने जिलास्तरीय अधिकारियों के न पहुंचने पर तहसील दिवस का किया बहिष्कार

पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी तहसील में मंगलवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया था। क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधियों के साथ ही फरियादी भी अपने फरियाद लेकर पहुंचे थे लेकिन काफी इंतजारी के बाद भी जिलाधिकारी और जिला स्तरीय अधिकारियों के तहसील दिवस पर न पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों ने तहसील दिवस का बहिष्कार कर सभागार से उठकर बाहर निकल गये।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को पोखरी में तहसील दिवस का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होना था लेकिन जिलाधिकारी के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों के तहसील दिवस पर न पहुंचे पर जनप्रतिनिधियों ने इसका बहिष्कार कर दिया। ब्लाक प्रमुख पोखरी प्रीति भंडारी ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि तहसील दिवसों को अधिकारियों की ओर से हल्के में लिया जाना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चला रही है और सरकार के अधिकारी ही सरकार तहसील दिवस पर नहीं जा रहे है ऐसे में सरकार के कार्यक्रम सफल नहीं हो पा रहे है। जिसका सरकार को संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस पर लोगों की समस्याओं का समाधान होगा इसको लेकर लोग अपनी समस्या लेकर दूर दराज के गांवों से यहां पहुंचे थे लेकिन जिलाधिकारी का न आना दुर्भाग्यपूर्ण है साथ ही उन लोगों के साथ अन्याय है जो अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे।

प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष धीरेंद्र राणा ने कहा जिलाधिकारी और जिलाधिकारी स्तरीय अधिकारियों के न पहुंचने से लोगों की समस्यायों का समाधान नहीं हो पा रहा है।  इस लिए सभी जनप्रतिनिधि ने तहसील दिवस का बहिष्कार किया है। इस अवसर पर नायब तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे, खंड विकास अधिकारी पन्नालाल सहायक खंड विकास अधिकारी राजेंद्र बिष्ट, लोक निर्माण विभाग के  अधिशासी अभियंता संजय सिन्हा, पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली आदि मौजूद थे।