पिथौरागढ़ : ’’स्वच्छता ही सेवा-2023’’ के अन्तर्गत दिनांक 01 अक्टूबर, 2023 को जिला परियोजना प्रबन्धन इकाई, स्वजल, पिथौरागढ़, खण्ड विकास कार्यालय, पंचायतीराज विभाग एवं भारत तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा पिथौरागढ़ जनपद के ’’सीमान्त गांव कुटी, नाबी और गुंजी’’ में स्वच्छता ही सेवा-2023 के अन्तर्गत ’’एक तारीख, एक घंटा एक साथ’’ के लिए वृहद् स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें लगभग 70 स्थानीय निवासियों तथा पर्यटकों द्वारा भागीदारी की गयी। ’’सीमान्त गांव कुटी, नाबी और गुंजी’’ में स्वजल उत्तराखण्ड द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत समय-समय पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। ’’सीमान्त गांव कुटी, नाबी और गुंजी’’ ’वाईब्रेंट विलेज’ भी घोषित है। जनपद पिथौरागढ़ के विकास खण्ड-धारचूला के अंतर्गत पिथौरागढ मुख्यालय से लगभग 150 किमी0 की दूरी पर स्थित तिब्बत व नेपाल की अंतराश्ट्रीय सीमा तथा कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग में स्थित सीमान्त गांव कुटी, नाबी और गुंजी जनपद पिथौरागढ के प्रमुख पर्यटन स्थल भी है। अति दुर्गम ग्राम पंचायत कुटी, नाबी और गुंजी मौसमी प्रवास वाली ग्राम पंचायतों में सम्मिलित है, सर्दियों के मौसम में इन ग्राम पंचायतों के सभी ग्रामवासी धारचुला या अन्य स्थानों में मौसमी प्रवास करते हैं।