चमोली : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को शिक्षक कर्मचारियों ने जलाई एनपीएस शासनादेश की प्रतिया

गोपेश्वर(चमोली)। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा जनपद चमोली के बैनर तले शिक्षक कर्मचारियों ने गोपेश्वर बस स्टेशन पर एनपीएस शासनादेश की प्रतियों को जलाकर नई पेंशन व्यवस्था के विरोध में काला दिवस मनाया। गोपेश्वर मुख्यालय के बस स्टेशन पर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा जनपद चमोली के बैनर तले देर सांय को शिक्षक , कर्मचारियों ने एकत्रित होकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त करते हुए एनपीएस शासनादेश की प्रतियों को जलाकर नई पेंशन व्यवस्था के विरोध में काला दिवस मनाया इस दौरान कर्मचारियों , शिक्षकों ने शीघ्र पुरानी पेंशन बहाली की मांग की है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पूरण सिंह फस्र्वाण, महासचिव सतीश कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह रावत , अजीत नेगी, सीमा पुंडीर, रेखा रावत, नीलम रावत, जगत सिंह, नरेंद्र रावत , लक्ष्मी नेगी सहित कई शिक्षक कर्मचारी मौजूद थे।