आपदा से बंद पड़ी कण्वाश्रम नहर सिंचाई के लिए तैयार, 14 वार्डो के 75 गांवों को मुख्य नहर के माध्यम से मिलेगा पानी

 
कोटद्वार । विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण के त्वरित आदेश से व सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अजय कुमार जॉन व समस्त टीम ने आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुई कण्वाश्रम नहर पे युद्ध स्तर पर कार्य करवाया गया।जिसके फलस्वरूप बुधवार को मेन फीडर से पानी आने पर लगभग 14 वार्डो के 75 गांवों को अब मुख्य नहर के माध्यम से पानी मिल पायेगा। जिस पर आम जनता व किसानों ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण का व प्रशाशन का धन्यवाद किया । इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने विधानसभा अध्यक्ष का भी धन्यवाद करते हुए मिष्ठान वितरण किया। इस दौरान विधानसभा अध्य्क्ष के जन सम्पर्क अधिकारी मणि राम शर्मा, अनिल बहुगुणा,वीरेंद्र भारद्वाज, कुलदीप अग्रवाल, विनोद धुलिया, राजीव डबराल, जगदीश बहुखंडी, गोपाल डबराल, केसर सिंह, जयपाल सिंह व सिचाई विभाग के जेई, अन्य कर्मचारी व पार्टी के अन्य कार्यकर्ता बंधु सहित कई किसान मौजूद रहे।