कोटद्वार। उत्तराखंड युवा महोत्सव के उपलक्ष्य में शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लैन्सडाउन ने श्री गुरु राम राय इण्टर कॉलेज, देवीरोड में रोजगार मेले का आयोजन किया । जिसमें प्रतिष्ठित नियोजकों महिंद्रा एण्ड महिंद्रा, हीरो मोटरकॉर्प, एक्मस ड्रग्स जीवन ऑरगेनिक, स्काई स्पेस इण्टरनेशनल, पुखराज हेल्थ केयर एलआईसी स्पेस इण्टर नेशनल, वन 97 कम्यूनिकेशन व कैम्प 108 सहित 10 कंपनियों ने प्रतिभाग किया।
आयोजित रोजगार मेले में विभिन्न कम्पनियों ने ऑपरेटर, प्रशिक्षु, इंजीनियर, मार्केटिंग मैनेजर, फील्ड स्टाफ सहित अन्य पदों के सापेक्ष अभ्यर्थियों का चयन किया। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी लैंसडाउन ममता चौहान नेगी ने कहा कि उत्तराखण्ड युवा महोत्सव-2023 के तहत कोटद्वार में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कहा कि बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार प्रदान करने हेतु नियोजकों को आमन्त्रित कर साझा मंच प्रदान करने का कार्य इस रोजगार मेले द्वारा किया गया। रोजगार मेले में विभिन्न कम्पनियों में चयन हेतु साक्षात्कार में कुल 278 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। साक्षात्कार के उपरान्त विभिन्न नियोजकों ने कुल 46 अभ्यार्थियों का अन्तिम रूप से चयन किया । साथ ही विभिन्न प्रतिष्ठित नियोजकों ने कुल 69 अभ्यार्थियों का द्वितीय साक्षात्कार हेतु चयन किया है ।