भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना का 54वां स्थापना दिवस

लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय  जयहारीखाल में राष्ट्रीय सेवा योजना का 54वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ महाविध्यालय की प्राचार्या प्रो.लवनी रानी राजवंशी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया । इसके उपरान्त कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अर्चना नौटियाल ने एनएसएस को प्रारम्भ करने के लक्ष्यों  एवं इसके महत्व के विषय में बताया । इसके पश्चात नए स्वयंसेवकों ने समाजसेवा के अपने पूर्व के अनुभवों तथा एनएसएस से जुड़ने के उद्देश्यों के बारे में विस्तृत चर्चा की। प्रथम सेमेस्टर की छात्रा नेहा ने बताया कि वह स्कूल के समय से ही एनएसएस से जुड़ना चाहती थी, महाविद्यालय में आकर अवसर प्राप्त हुआ है ,जिसका सदुपयोग वह समाज से जुडने और जागरुकता के प्रसार में करेंगी।
प्रथम सेमेस्टर की ही छात्रा सोनिया स्कूल के समय से ही एनएसएस से जुड़ी रही हैं, जहां पर उन्होने अन्य स्वयंसेवियों के साथ मिलकर शिक्षा, पर्यावरण एवं नशामुक्ति जैसे जागरूकता अभियानों में सक्रिय योगदान किया । कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय के पूर्व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ.दिवाकर चंद्र बेबनी ने महाविद्यालय में  एनएसएस के अन्तर्गत हुये कार्यों का  सन्दर्भ देते हुये भावी कार्यक्रमों लिए प्रोत्साहित किया । महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.लवनी रानी राजवंशी ने एनएसएस के ध्येय वाक्य  ‘मैं नहीं आप’ का विस्तार करते हुये स्वयंसेवियों को इसके अन्तर्गत किए जाने वाले सामाजिक कार्यों से अवगत करवाया तथा इससे जुड़े व्यक्तित्व विकास के विभिन्न पक्षों से परिचित करवाया । कार्यक्रम के अन्त में  स्वयंसेवियों तथा महाविद्यालय के कर्मचारियों द्वारा श्रमदान किया गया।