जीआरपी लक्सर ने चोरी के माल के साथ एक को किया गिरफ्तार

लक्सर : चोरी गए माल के साथ थाना जीआरपी लक्सर ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैं। 13 सितम्बर 23 को चण्डीगढ- डिब्रुगढ एक्स0 मे अम्बाला से गोरखपुर तक की यात्रा कर रहा था उसका मोबाईल फोन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध मे एक प्रार्थना पत्र 14 सितम्बर 2023 को वादी  निवासी- ग्राम सीरारपुर, थाना- रकसोल जनपद- मोतीहारी, बिहार द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से थानाध्यक्ष जीआरपी लक्सर के सरकारी मोबाइल नम्बर पर प्रेषित करते हुए वादी द्वारा बताया गया कि वह अपने भाई के अन्तिम संस्कार मे शामिल होने जा रहा है जिस कारण वह थाने मे आने मे असमर्थ है एवं उसके द्वारा उक्त घटना के संबंध में प्रेषित प्रार्थना पत्र कानूनी कार्रवाई करने का कष्ट करें ।
इस पर थानाध्यक्ष ममता गोला द्वारा वादी के दिये गये प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई करते हुये थाना जीआरपी लक्सर पर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उच्चाधिकारी गणो को घटना से अवगत कराया गया। अभियोग के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक रेलवेज अजय गणपति कुंभार तथा अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज अरुणा भारती के निर्देशानुसार थाना स्तर पर थानाध्यक्ष GRP लक्सर के नेतृत्व में टीम गठित की गयी । गठित टीम द्वारा आज दिनांक 15 सितम्बर 2023 को अभियुक्त विशाल पुत्र बृजमोहन निवासी- डी ब्लाक, चौकी- सरकौई थाना हरथला, जनपद-मुरादाबाद, उम्र-23 वर्ष को चोरी गये माल के साथ रेलवे स्टेशन परिसर लक्सर से गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस टीम

  1. ममता गोला, थानाध्यक्ष थाना जीआरपी लक्सर
  2. अ0उ0नि0 सुरेंद्र रावत
  3. अ0उ0नि0 सुशील तिवारी
  4. हे0कानि0 झनक सिंह
  5. कानि0 संदीप कुमार
  6. कानि0 सोनू कुमार
  7. कानि0 जितेंद्र कुमार