सड़क सुरक्षा सह जागरूकता अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक से किया आमजन को जागरूक

 
कोटद्वार । उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशों के अनुपालन में विधिक सेवा समिति कोटद्वार के सचिव न्यायिक मजिस्ट्रेट इशांक राजपूत के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा सह जागरूकता अभियान के तहत कोटद्वार मालवीय उद्यान में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली आरंभ करने से पूर्व न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सड़क सुरक्षा सह जागरूकता अभियान के तहत विद्यालयों में आयोजित निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम व द्वीतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय की नुक्कड़ नाटक टीम को भी सम्मानित किया। 
गुरुवार सुबह आठ बजे राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवम आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज के बच्चे जागरूकता रैली के लिए एकत्र हुए। न्यायिक मजिस्ट्रेट इशान राजपूत के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा सह जागरूकता अभियान रैली मालवीय उद्यान से आरम्भ होकर झंडाचौक में रुकी, जहाँ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सड़क सुरक्षा पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया। जिसमे विशेषकर सड़क सुरक्षा, जेबरा क्रॉसिंग, रेड लाइट जम्प, नशे की हालत में गाड़ी चलाना, ट्रिपल राइडिंग, तेज रफ़्तार से गाड़ी चलाना आदि पर लोगो का ध्यान केन्द्रित किया। नुक्कड़ नाटक के समापन के बाद रैली झंडाचौक से बद्रीनाथ मार्ग होते हुए मालवीय उद्यान पहुंची ।
जहाँ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पीएलवी संदीप बिष्ट ने स्कूली बच्चों से आह्वान किया कि सड़क सुरक्षा सह जागरूकता अभियान  के दौरान सीखी गई जानकारी अपने परिवार, रिश्तेदार एवं पड़ोसियों के साथ साझा करें जिससे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को सफल बनाया जा सके। साथ ही पुलिस टीम से यातायात अपर उपनिरीक्षक संतोष कुमार एवं रामकरण ने स्कूली बच्चो को यातायात से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पीएलवी रेखा देवी, हरपाल, राखीपाल, दीपक रावत उपस्थित रहे ।