कांग्रेस ने शिक्षक दिवस पर किया शिक्षकों का सम्मान

 
कोटद्वार । शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 31 सेवानिवृत्त अध्यापकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ देश के द्वितीय राष्ट्रपति शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर मेयर हेमलता नेगी ने कहा कि शिक्षकों के मार्गदर्शन हर व्यक्ति कुछ ना कुछ बन पाता है । शिक्षकों की महिमा अनंत है। पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षक छात्रों को सफलता की ओर प्रेरित करते हैं। वे उनको न सिर्फ पढ़ाते हैं बल्कि जीवन के महत्वपूर्ण पाठ भी पढ़ाते हैं । पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भारतीय परंपरा में गुरू का सम्मान अनादि काल से किया जाता रहा है। वे हमारे मार्गदर्शक होते हैं तत्पश्चात इकत्तीस सेवानिवृत्त शिक्षकों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष विनोद डबराल, पूर्व राज्य मंत्री विजय नारायण सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ चंद्रमोहन खर्कवाल, जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस रश्मि पटवाल, रंजना रावत, मनवर सिंह आर्य और अमित राज सिंह सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।