कोटद्वार। पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने खोह नदी पर बाढ़ सुरक्षा कार्य किए जाने की मांग की है। इस संबध में उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि भारी बरसात के कारण खोह नदी ने गाड़ीघाट में आवासों को नुकसान पहुंचाने सहित ग्रास्टनगंज में नदी पर बनी बाढ़ सुरक्षा दीवार को तोड़ दिया था। सुरक्षा दीवार टूटने के कारण नदी का रुख गांवों की ओर हो गया है। इस कारण ग्रास्टनगंज, रतनपुर व कुंभीचौड़ की जनता को खतरा पैदा हो गया है। बाढ़ सुरक्षा दीवार का अविलंब निर्माण कराया जाना चाहिए। कहा कि खोह नदी के बहाव के कारण पेयजल नलकूप की दीवार भी टूट गई है। साथ ही सिद्धबली मंदिर को जाने वाले पुल के पिल्लर भी अनियोजित खनन के कारण खतरे की जद में हैं। इनकी भी शीघ्र मरम्मत की जानी चाहिए । ज्ञापन में उन्होंने मुख्यमंत्री से दांई व बांई खोह नहर सहित मालन फीडर में भरे मलवे को शीघ्र साफ करवाने की मांग भी की है।