कोटद्वार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भाबर इकाई ने विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया । विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय ने छः माह से पूर्व ही अगले सेमेस्टर की परीक्षा शुरू कर दी है पिछले सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में कई सारी त्रुटियां हैं ज्यादातर छात्रों की बैक लगी है जिसमें मेधावी छात्र भी शामिल हैं, ग्रेडिंग सिस्टम की वजह से छात्रों को अभी तक अपने मूल अंक तक ज्ञात नहीं हैं की वो कितने अंक से फेल हुए हैं । विश्वविद्यालय प्रशासन से एबीवीपी की मांग है कि छात्रों के परीक्षा परिणाम में सुधार किया जाए या छात्रों की जल्द से जल्द बैक परीक्षा करवाई जाएं इसलिए छात्र हितों के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भाबर इकाई ने बुधवार को विश्वविद्यालय प्रशासन का विरोध किया है। विरोध प्रदर्शन में एबीवीपी के पूर्व नगर मंत्री सागर कंडवाल, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मनजीत थपलियाल, पूर्व जिला सह संयोजक अजय रावत, इकाई उपाध्यक्ष सौरव रावत, छात्र संघ सचिव आयुष रावत, इकाई सहमंत्री अमन केष्ठवाल, हर्षिता त्यागी, भावना, पारुल, दिव्यांशी राणा, सानिया जुयाल, दीपिका, प्रियांशी, नेहा, गायत्री, पलक, अंजली, दीपांशु, हेमंत, करन, मुकेश, आकांशा रावत, रुचिका, आदित्य आदि मौजूद रहे।