देहरादून : वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने डेंगू के मरीज की बचाई जान। जानकारी के अनुसार एक व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से 24 अगस्त 2023 को जानकारी मिली कि कैलाश हॉस्पिटल में एडमिट डेंगू से ग्रसित मरीज़ को प्लेटलेट्स की आवश्यकता है, जिस पर कोतवाली डालनवाला में नियुक्त वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप नेगी द्वारा तत्काल हॉस्पिटल पहुँचकर उक्त मरीज़ की सहायता हेतु प्लेटलेट्स दान की। उप निरीक्षक प्रदीप नेगी इससे पूर्व भी 18 से अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं। मरीज़ के परिजनों द्वारा उक्त उपनिरीक्षक का धन्यवाद देते हुए उत्तराखंड पुलिस का आभार प्रकट किया।
आपको बताते चले कि वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी पौड़ी जनपद के कोतवाली कोटद्वार व श्रीनगर में भी तैनात रहे हैं । वर्तमान में वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी जनपद देहरादून की कोतवाली डालनवाला में तैनात हैं। आज उनके द्वारा कैलाश हॉस्पिटल देहरादून में ऐडमिट डेंगू पेशेंट प्रवीन सिंह बर्तवाल को प्लेटलेट्स की कमी के कारण S.D.P. जंम्बो पेक डोनेट किया गया। प्रदीप नेगी द्वारा अब तक 18 बार ब्लड डोनेट किया गया, और आज पहली बार S.D.P डोनेशन सहित कुल 19 बार जरूरतमंद लोगों का जीवन बचाया गया है। SI प्रदीप नेगी कहीं भी पोस्टेड रहे हों, उनके द्वारा रक्तदान कर हर बार जरूरतमंद लोगों की मदद की गई। साथ ही प्रदीप नेगी द्वारा अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया है।