कांग्रेस ने राइका कोटद्वार की भूमि पर बन रहे शौचालय के संबंध में सौंपा ज्ञापन

 
कोटद्वार । कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष विनोद डबराल के नेतृत्व में गुरुवार को उपजिलाधिकारी कोटद्वार को  राइका कोटद्वार की जमीन को शौचालय के नाम पर खुर्द- बुर्द करने की साजिश के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि कोटद्वार जहां पार्किंग एवं यातायात की व्यवस्था से जूझ रहा है और दोनों व्यवस्थाएं दुरूस्त करने की आवश्यकता है। इस स्थल पर पार्किंग न बनाकर षडयंत्र पूर्वक स्टेशन रोड के तरफ से राइका कोटद्वार की जमीन को एक बाहरी संस्था जो लखनऊ की रजिस्टर्ड है उसे दिया जा रहा है, जिससे लगता है कि यह भूमि शौचालय के नाम से कब्जाई जा रही है। जबकि इस चौराहे के 100 मीटर दूरी पर दो शुलभ शौचालय पहले से निर्मित हैं। यह भी मांग की गई है कि उपरोक्त स्थान पर शौचालय के नाम पर अवैध कब्जे को तत्काल रोका नही गया तो करोडों रुपये की भूमि खुर्द- बुर्द हो जाएगी। यदि यथासमय अवैध कब्जे पर रोक नही लगाई गई तो जिला कांग्रेस आंदोलनात्मक कार्यक्रम के लिए बाध्य होगी। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद डबराल, बलवीर सिंह रावत, प्रवेश रावत, रमेश चंद्र खंतवाल, राजा आर्य, प्रेम सिंह रावत, विनोद नेगी, विजय नेगी, कृपाल सिंह नेगी, अमित नेगी, अमित राज सिंह आदि मौजूद रहे।