बीर पुरिया नैथानी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में प्रमुख द्वारीखाल ने किया प्रतिभाग

 
कोटद्वार । बीर पुरिया नैथानी के 376वें, जन्म दिवस के अवसर पर बीर पुरिया नैथानी सेवा ट्रस्ट ने एक कार्यक्रम आयोजित किया । कार्यक्रम में प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिह राणा ने मुख्य अतिथि, एवं एएस कोठियाल, सेवा निवृत आईजी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। बीर पुरिया नैथानी का जन्मोत्सव कार्यक्रम धूम धाम से मनाया गया, मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का फूल मालाओं एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । प्रमुख महेन्द्र सिह राणा ने कहा कि बीर पुरिया नैथानी कल्जीखाल ब्लाॅक के नैथाणा गांव में 1648 को जन्मे थे, वे मध्यकालीन गढ़वाल की राजनीति के सफल कूटनीतिज्ञ, कुशल राजनीतिक, निपुण सेनानायक एवं उच्च शिक्षाविद थे, उन्हें उर्दू, फारसी, संस्कृत, अरबी, अंग्रेजी, हिन्दी भाषाओं का अच्छा ज्ञान भी था। मुगल शासक औरंगजेब के दरबार में उन्होनें जजिया कर का विरोध कर उसको माफ कराया, उन्हीं के नाम पर कल्जीखाल में विद्यालय का नाम पब्लिक इण्टर कांलेज पुरियाडाॅग रखा गया है। उन्होंने बीर पुरिया नैथानी ट्रस्ट के सभी सदस्यों का हार्दिक आभार प्रकट किया ।