उत्तरकाशी ( कीर्ति निधि सजवाण): पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन मे आमजन व युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जनजागरुकता अभियान के क्रम मे कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा मसीह दिलासा स्कूल उत्तरकाशी मे जनजागरुकता शिविर लगाकर छात्र/छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर, महिला अपराध व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक किया गया। शिविर मे उत्तरकाशी बाजार चौकी प्रभारी, उ0नि0 दीपशिखा के द्वारा छात्राओं को महिला अपराधों के प्रति सचेत करते हुये गुड टच, बैड टच एवं गलत लोगों के संगत से दूर रहने की हिदायत के साथ-साथ उत्तराखण्ड पुलिस एप के गौरा शक्ति फीचर एवं डायल 112 की जानकारी दी गयी।
एएसआई युद्धवीर सिंह रावत के द्वारा छात्र/छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति व्यापक जानकारी देते हुये बताया गया कि नशा ऐसा जहर है, जो इंसान को धीरे-धीरे कुरेद कर खत्म कर देता है, इससे शारीरिक,मानसिक, आर्थिक एवं सामाजिक हर प्रकार का नुकसान होता है। हम सभी को नशे से दूर रहना है, साथ ही अपने आस-पास के लोगों को इसके नुकसानों के प्रति जागरुक करना है। नशे के विरुद्द उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलायी जा रही मुहिम “उदयन” तथा अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ जारी किये गये हेल्पलाईन नम्बर- 7455994223 की जानकारी दी गयी। शिविर के दौरान पुलिस द्वारा छात्र/छात्राओं को साइबर अपराधों एवं यातायात नियमों की भी व्यापाक जानकारी दी गयी। किसी भी प्रकार के वित्तीय धोखाधड़ी होने पर साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करने हेतु सचेत किया गया।