देहरादून : जनपद नैनीताल तथा पौड़ी गढ़वाल में अनेक स्थानों पर हुआ जलभराव, SDRF रही मौके पर मुस्तैद । कल रात्रि जनपद नैनीताल के थाना काठगोदाम क्षेत्रान्तर्गत मुखानी, छड़ायल, काठगोदाम तथा पौड़ी के कोटद्वार, आमपडाव इत्यादि स्थानों पर अतिवृष्टि से नदी नालों के उफान पर आने से नदी किनारे रह रहे मकानों में जलभराव होने से वहाँ फंसे स्थानीय लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत SDRF टीम को सूचित किया गया। उक्त सूचना पर SDRF टीमें मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल मौके पर पहुँची। SDRF टीम द्वारा नैनीताल में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर प्रभावित क्षेत्रों जैसे मुखानी, छड़ायल, काठगोदाम इत्यादि स्थानों में जलभराव का जायज़ा लिया और जलमग्न हुए घरों व नदी किनारे बने मकानों में रह रहे लोगो को संभावित खतरे के बारे में सचेत करते हुए सुरक्षित स्थान पर चलने का आग्रह किया। SDRF टीम द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत पूरी रात मौके पर कड़ी नजर बनाये रखी गयी ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तत्काल प्रतिवादन किया जा सके।