कोटद्वार में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नगर निगम द्वारा कोटद्वार ऑडिटोरियम में सफाई कर्मचारी व पर्यावरण मित्र द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नृत्य, गायन, काव्य, भाषण समेत अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम में महेंद्र व कमल ने सरस्वती वंदना गायी, तनवी व उनके साथियों ने गढ़वाली नृत्य किया गया। कार्यक्रम में आगे विगत वर्ष में सर्वाधिक यूजर चार्ज वसूल करने वाले वाहन चालकों खेम सिंह बिष्ट, आकाश राणा, रवि कुमार और विगत वर्ष सर्वाधिक स्वच्छ वार्ड की रैंकिंग में पर्यावरण पर्यवेक्षक विनोद व रानी को नगर आयुक्त वैभव गुप्ता द्वारा सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। नगर आयुक्त ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिभाओं को उभरने का मौका प्रदान करती है, साथ ही टीम भावना को भी बढ़ावा देती है और स्वच्छता संदेश प्रसारित करने के लिए बेहतरीन माध्यम है। जिसे आगे भी जारी रखा जायगा। कार्यक्रम में नगर निगम से नगर आयुक्त वैभव गुप्ता, सहायक नगर आयुक्त चंद्रशेखर शर्मा, मुख्य सफाई निरीक्षक सुनील कुमार एवं समस्त कर्मचारी शामिल रहे साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाएँ भी कार्यक्रम में शामिल रही। मंच का संचालन एस. ए अंसारी जी द्वारा किया गया।