कोटद्वार : उत्तराखण्ड विकास पार्टी ने चंद्र यान तीन की चंद्रमा पर सफल लैंडिंग की बधाई दी। उत्तराखण्ड विकास पार्टी के अध्यक्ष मुजीब नैथानी ने कहा कि भारत सतत विकास की प्रक्रिया की ओर अग्रसर है, और इस देश के विकास की जो परिकल्पना महात्मा गांधी, सरदार पटेल, सुभाष चंद्र बोस, लाल बहादुर शास्त्री, जवाहरलाल नेहरू और भक्तदर्शन जी ने की थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसे आगे बढ़ा रहे हैं । उन्होंने कहा कि आजाद भारत ने आजादी के समय ही अपने मंसूबे जाहिर कर दिए थे, कि वह विश्व में पुनः विश्व गुरु बनेंगे । इसलिए शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में कई बधाओ के बाद भी भारत ने अपने कदम पीछे नहीं खींचे। उन्होंने कहा कि विश्व की बड़ी शक्तियों ने हमेशा भारत को आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश की , मगर भारत के वैज्ञानिकों ने साबित किया कि भारत किसी से कम नहीं है। मुजीब नैथानी ने इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी और कहा कि आने वाले समय में अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में भारत विश्व को नेतृत्व प्रदान करेगा।