हफीजुर्रहमान (टांडामाईदास) लोकसभा नगीना आजाद समाज पार्टी के प्रत्यशी चन्द्रशेखर आजाद अपने काफ़िले के साथ गांव-गांव जाकर प्रचार किया
चन्द्रशेखर आजाद बहुत ही लोकप्रिय होते जा रहे हैं उनका वर्सस बढ़ता जा रहा है
चन्द्रशेखर के सामने और पार्टी बोकलाई हुई है
चन्द्रशेखर आजाद ने जनता के सामने अपनी बात राखी और कहा बेरोजगारी कानून व्यवस्था देश में हो रहे शोषण अत्याचार घोटाला
पिछड़ा वर्ग, दलित वर्ग और मुस्लिम समुदाय शोषण अत्याचार हुआ है लोग इस बात समझ लेना चाहिए मैं और चन्द्रशेखर आज़ाद ने काशीराम जी और बाबा साहब के संघर्षों को अपने शब्दों से कहा कि बाबा साहब ने सबसे बड़ी ताकत हमें वोट की दी है हमने अपने वोट का सही इस्तेमाल करना चाहिए
चन्द्रशेखर आजाद ने बाबा साहब के साथ जो घटना घटी उनके संघर्ष को लोकसभा नगीना के क्षेत्रवासियों को बताया
चन्द्रशेखर आज़ाद ने यह भी कहा कि मैं 16 साल से बहुजन लोगों के लिए मेहनत कर रहा हूँ और मेरे ऊपर काई मुक़दमे लगे हैं मैंने काई आंदोलन करे जहां जहां दलितों का शोषण होता है अत्याचार होता है मैं वहां जाता हूं और मैं काई बार जेल भी गया मैं
मेरे गोली भी लगी
यह संघर्ष अपने लिए नहीं कर रहा हूं तुम्हारे लिए कर रहा हूँ
मैं डरा नहीं हूं ना मैं डरने वाला
मैं आपके लिए संघर्ष करता रहूंगा
नगीना लोकसभा के क्षेत्रवासियों से कहा कि मैंने यहां बहुत ही बेरोजगारी देखी है नगीने का व्यक्ति दिल्ली मुंबई देहरादून हरिद्वार ऋषिकेश काफी आदी शहरों में काम करने के लिए जाते हैं
मैं संसद में पहुंच कर नगीना की बेरोजगारी को कम करूंगा
चन्द्रशेखर आजाद ने गांव गुड़ा सराय गांव गांव जखा की नजीबाबाद साव वाला कीरतपुर और
परमा वाला में भी जाकर जनता को संबोधित किया गांव परमा वाला में चन्द्रशेखर आज़ाद के कार्यकर्ता परमजीत पवन पंकज कुमार सचिन कुमार नरेंद्र कुमार करनाल सिंह अरविंद कुमार गोविंद कुमार नीरज कुमार धनीराम अनुज कुमार गौतम संदीप बोध
आदि कार्यकर्ताओं महनत देखते हुए अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया और उनकी तारीफ की
चन्द्रशेखर आजाद ने सभा का समापन करते हैं कहा 19 अप्रैल को केतली पर बटन दबाकर मुझे विजय बनाएं