नैनीताल : स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जिले में जगह- जगह वृहद स्तर चलाया गया स्वच्छता अभियान

देहरादून : नेहरू युवा केन्द्र नैनीताल, राष्ट्रीय सेवा योजना , एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, नगर पालिका परिषद आदि के सहयोग से “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के अंतर्गत डीएसए मैदान, भूटिया मार्केट, नगर पालिका परिषद, पंत पार्क, वाल्मीकि पार्क, नैनी झील आदि में स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छता अभियान के तहत 300 से अधिक स्वयंसेवकों ने श्रमदान शिविर में प्रतिभाग कर कचरा मुक्त भारत बनाने में सहयोग दिया। मुख्य अतिथि के रूप में सचिन नेगी, नगर पालिका अध्यक्ष उपस्थिति रहे। तथा विशिष्ट अतिथि आलोक उनियाल, अधिशासी अधिकारी, पूजा चंद्रा, द्वितीय अधिशासी अधिकारी, कैलाश, एनडीआरएफ प्रभारी, मीनाक्षी, एनएसएस शहीद सैनिक विद्यालय, कविता एवं जानकी एनएसएस इकाई पॉलीटेक्निक नैनीताल से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नेहरू युवा केन्द्र नैनीताल की जिला युवा अधिकारी डॉल्वी तेवतिया ने बताया की स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है की  स्वच्छता को जन आंदोलन बनाकर   जन भागीदारी से कचरा मुक्त भारत बनाना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को साकार करना। सभी व्यक्ति अगर प्रतिदिन 1 घंटा श्रमदान करे तो वह सपना साकार हो सकता हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, नगर पालिका परिषद टीम, शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल एवं नैनीताल पॉलीटेक्निक कॉलेज के स्वयंसेवकों का, नेहरू युवा केन्द्र नैनीताल से रूपा, पुष्पा एवं ममता का विशेष सहयोग रहा।