बदरीनाथ समेत उपरी इलाकों में हो रही बर्फवारी तो निचले स्थानों पर हो रही बारिश, बढ़ी ठंड

गोपेश्वर (चमोली)। सोमवार की सुबह से ही चमोली जिले में मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी थी। जिससे ठंड बढ़ने लगी थी। अपराह्न बाद से लगातार हो रही बारिश के चलते ठंड का प्रकोप काफी तेजी के साथ बढ़ने लगा है। जहां नीचले इलाकों में बारिश हो रही है तो वहीं बदरीनाथ धाम सहित उपरी इलाकों में बर्फवारी शुरू हो गई है। ठंड बढ़ जाने के कारण लोगों ने अब गर्म कपड़े बाहर निकालने शुरू कर दिए है।

चमोली जिले में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। नीचले इलाकों में बारिश और उपरी इलाको में बर्फवारी के चलते जिले में शीत लहर शुरू हो गई है। लोगों में बख्शों में बंद गर्म कपड़े निकाल कर पहनने शुरू कर दिए है। दोपहर बाद से ही बदरीनाथ धाम में बर्फवारी शुरू हो गई है। जिससे यहां पर काफी ठंड बढ़ गई है। हालांकि बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है ताकि ठंड से निजात मिल सके। बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बदरीनाथ धाम में बर्फवारी होने से शीत लहर चल रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए बीकेटीसी के अध्यक्ष के निर्देश पर कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था भी की गई है ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।