उतर प्रदेश के जनपद बिजनौर में ग्रामसभा तेलीपाड़ा (दिल्ली फार्म) में ग्रामीणों ने क्षेत्र के विकास को लेकर बड़ी पहल की है, जहां आंगनवाड़ी केंद्र और बहुउद्देशीय केंद्र को लेकर जमीन की उपलब्धता न होने पर सभी गांव वालों ने मिलकर लाखों रुपए की जमीन खरीदी और कल बीते मंगलवार को उस स्थान का विधिवत रूप से भूमि पूजन किया गया। इस दौरान तेलीपाड़ा के ग्राम प्रधान सूरज भंडारी ने कहा कि गांव की एकजुटता के लिए सभी सम्मानित ग्राम वासियों की जितनी प्रशंसा की जाए उतना कम है, गांव की आन बान और शान के लिए जो ग्रामीणों ने सहयोग राशी देकर पूरे गांव का नाम जनपद बिजनौर और जनपद पौड़ी गढ़वाल में किया है, मै सदैव इसके लिए सभी का आभारी रहूंगा। उत्तरप्रदेश का ये गांव उत्तराखंड के कोटद्वार नगर के पास स्थित है
जहां ज्यादातर लोग उत्तराखंड के मूल निवासी है और इस आंगनवाड़ी निर्माण को लेकर भूमि खरीदने के लिए इन सभी गांव वालों ने मिलकर लाखों रुपए इकट्ठे किए, इतना ही नहीं जो लोग गांव से बाहर रहते है उनको भी फोन पर संपर्क कर सहयोग मांगा और सभी ने सहयोग भी किया। गांव वालों का कहना है कि क्षेत्र के विकास को लेकर हम सभी हमेशा एकजुट रहेंगे।