सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने बेस अस्पताल कोटद्वार का किया निरिक्षण, अव्यवस्थाओं को देखकर लगाई कड़ी फटकार

 
कोटद्वार। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीजों को मध्यनजर रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. आर राजेश कुमार व्यवस्थाओं को सुधारने में लगे हुए हैं । वह लगातार अस्पतालों के दौरे कर रहे हैं एवं आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत कर रहे हैं जिससे डेंगू की रोकथाम हो सके । गुरुवार को स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार कोटद्वार के बेस अस्पताल परिसर पहुंचे जहां उन्होंने सभी विभागों और वार्डों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने डेंगू वार्ड का निरीक्षण कर अस्पताल प्रशासन से तैयारियों का फीडबैक लेने के साथ ही भर्ती मरीजों से बातचीत करते हुए चिकित्सकों और अस्पताल के कर्मचारियों को फटकार भी लगाई। वह अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था पर असंतुष्ट नजर आए ।
प्रसूति विभाग से संबंधित मामलों में भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। हालांकि उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में अस्पताल की व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है और कहा कि अभी भी निरंतर सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने चिकित्सकों को डेंगू के मरीजों को बेहतर उपचार देने के निर्देश देते हुए कहा कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।बताया कि डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पताल का निरीक्षण किया गया है और मरीजों के लिए बेड रिजर्व रखने को कहा गया है । बताया कि जरूरत पड़ने पर अस्पताल में बैडों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने आम जनमानस से डेंगू को लेकर सर्तक और जागरूक रहने की भी अपील की। इस अवसर पर सीएमओ प्रवीण कुमार, सीएमएस विजयेश भारद्वाज समेत चिकित्सक और बेस अस्पताल के कर्मचारी मौजूद रहे।