हरिद्वार : जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में लैण्ड बैंक सम्बन्धी सूचना पॉम (पब्लिक अस्सेट मैंनेजमेंट) पोर्टल पर अपलोड किये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने स्वास्थ्य, एचआरडीए, शिक्षा, समाज कल्याण, रेशम, उद्यान, पुलिस, पंचायतराज, आदि विभागों से सरकारी परिसम्पत्तियों को पॉम (पब्लिक अस्सेट मैंनेजमेंट) पोर्टल पर अपलोड करने के सम्बन्ध में एक-एक करके जानकारी ली तो इन विभागों सहित कई अन्य विभागों द्वारा अभी भी सरकारी परिसम्पत्तियों को इस पोर्टल पर अपलोड न करने पर कड़ी नाराजगी प्रकट की तथा सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये कि कल दोपहर 12 बजे तक प्रत्येक दशा में अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित सरकारी परिसम्पत्तियों को पॉम पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें तथा इसके अतिरिक्त जिन सरकारी परिसम्पत्तियों पर अतिक्रमण है, उसकी भी स्पष्ट सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जायगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पी.एल.शाह, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा रावत, जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश सिंह यादव, अधिशासी अभियंता लघु सिचाई,, एचआरडीए, समाज कल्याण, पंचायती राज सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।