कोटद्वार नगर में वर्तमान में कई राशन कार्ड धारकों को ये संदेह है कि सभी राशन कार्ड धारकों को सत्यापन के लिए आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है, जबकि सत्यापन टीम को आय प्रमाण पत्र सभी राशन कार्ड धारकों को देना आवश्यक नहीं है,
बताते चले कि राशन कार्ड सत्यापन करने के लिए सत्यापन टीम घर घर जाकर भौतिक सत्यापन का कार्य कर रही है, सत्यापन टीम को जिन राशन कार्ड धारकों पर संदेह होगा केवल उन्हीं से सत्यापन टीम द्वारा आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने को कहा जा रहा है। ऐसी कोई बाध्यता नहीं है कि राशन कार्ड सत्यापन टीम को आय प्रमाण पत्र सभी को दिखाना अनिवार्य है, खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा जनहित और जनमानस की परेशानी को देखते हुए ये कदम उठाया गया है।
जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशन में जिस तरह से राशन कार्ड सत्यापन का कार्य लगातार जारी है, राशन कार्ड सत्यापन में पात्र और अपात्र परिवारों की जांच लगातार जारी है ऐसे में आय प्रमाण पत्र प्राप्त करने को लेकर जिस तरह से तहसील में भीड़ बनी हुई थी, लोग परेशान थे। ऐसे में स्थानीय विधायक ऋतु खंडूरी भूषण द्वारा संज्ञान लेते हुए घर घर जाकर भौतिक सत्यापन करने के एसडीएम कोटद्वार और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया गया था।
ये सत्यापन वन विकास निगम, नगर निगम, बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, उद्यान विशेषज्ञ विभाग, लोक निर्माण विभाग, वन प्रभाग लैंसडाउन, उद्योग केंद्र विभाग, कृषि विभाग, राज्य कर विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग के कर्मचारियों द्वारा लगातार जारी है।