पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा जारी आदेश- निर्देशों के क्रम में गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरूषों की तलाश एवं पुनर्वास हेतु प्रदेश भर में चलाए जा रहे”ऑपरेशन स्माइल”अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल लोकेश्वर सिंह के निर्देश प्रभारी महिला उपनिरीक्षक सुमनलता के प्रभार में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट/ ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा 4 माह पूर्व कोटद्वार में लावारिस अवस्था में घूम रही जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी अपने बारे में कुछ भी बता पाने में असमर्थ थी। महिला रजनी उर्फ रागिनी पत्नी डालचंद उर्फ लालचंद निवासी कानूधामपुर पो0ओ0 पाठकपुर थाना बेजुई, जिला संभल उत्तर प्रदेश उम्र 26 वर्ष मिली थी जिसको 4 महीने पहले करुणा धाम आश्रम में दाखिल किया गया था जिसकी देखरेख व इलाज मानसिक चिकित्सकों से कराया गया। अब महिला की मानसिक स्थिति बहुत ठीक हो गई थी और इसके द्वारा बताया गया कि मेरा नाम पता उपरोक्त है मेरे तीन बच्चे हैं मैं घर जाना चाहती हूं। टीम द्वारा उक्त महिला के फोटो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया, न्यूज़ चैनल्स, पेंपलेट चिपका कर प्रचार प्रसार किया गया कि इस महिला को कोई जानता हो या इसके परिजनों को जानता हो तो अवगत करायें। गुमशुदा के परिजनों को तलाश करने में एडवोकेट गौड़ बी एम सिनियर क्रिमिनल लॉयर, दीपक तिवारी एडवोकेट बरेली मूल निवासी जिला बदायू और प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया संस्था के डायरेक्टर अमित सेमुअल द्वारा एएचटीयू कोटद्वार टीम का काफी सहयोग किया गया। महिला उप निरीक्षक सुमन लता, कांस्टेबल दिनेश और अमित सेमुअल द्वारा रागिनी को आज मुरादाबाद उसके गांव बैजनी ले जाकर उसके परिजनों से मिलवाया गया। परिजनों द्वारा बताया गया कि यह सात माह पूर्व घर से गायब हो गई थी इसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी हमने तो काफी तलाश किया था परंतु कहीं नहीं मिली तो हमने सोचा कि यह मर चुकी है आज रागिनी को देखकर सभी परिजन काफी खुश हुए व पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित करने लगे।
रागिनी को सकुशल उसकी जेठानी,जेठ के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा ऑपरेशन स्माइल टीम जनपद पौड़ी गढ़वाल व उत्तराखंड पुलिस का बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
पुलिस टीम
1-महिला उपनिरीक्षक सुमनलता
2-हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह
3-कांस्टेबल दिनेश सिंह
4-कांस्टेबल मुकेश डोबरियाल
5-महिला कांस्टेबल विद्या मेहता
6-कांस्टेबल सत्येंद्र लखेड़ा