बड़कोट/उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): युवाओं व आमजन को नशा, साइबर, यातायात तथा अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जनजागरूकता अभियान में थाना बड़कोट पुलिस व फायर स्टेशन बड़कोट की संयुक्त टीम द्वारा विकास खंड नौगांव कार्यालय में जनजागरूकता शिविर आयोजित कर नशा, साइबर, यातायात नियमों व अग्नि दुर्घनाओं के प्रति सचेत किया गया। शिविर में SHO बड़कोट संतोष सिंह कुंवर के द्वारा वर्तमान परिदृश्य में युवाओं में दिनोदिन बढ़ रहे नशे के दुष्प्रभाव, यातायात नियमों, साइबर तथा महिला अपराधों की जानकारी के साथ ही साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930, आपातकालीन नं0 112, उत्तराखंड पुलिस एप्प व गौरा शक्ति फीचर की जानकारी देकर जागरूक किया गया। फायर स्टेशन बडकोट से HC गिरीश रावत के नेतृत्व में फायर की टीम द्वारा अग्नि दुर्घटनाओं की व्यापक जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग से विजेंद्र विश्वकर्मा, SI दीप्ती जगवान,TSI वीरेंद्र पंवार ASI रमेश लाल आर्य सहित अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे।