आज दिनांक 24 मार्च 2025 को राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार के देवभूमि उधमिता विकास केंद्र व भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद, गुजरात के संयुक्त तत्वाधान में उत्तराखण्ड सरकार की महत्वाकांक्षी “देवभूमि उद्यमिता योजना” के अंतर्गत 12 दिवसीय ’उद्यमिता विकास कार्यक्रम’ का शुभारंभ प्राचार्य प्रो0 अरविन्द सिंह , महाविद्यालय उद्यमिता केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ० विनय देवलाल व देवभूमि उद्यमिता योजना के जिला समन्वयक एवं परियोजना अधिकारी सर्वेंद्र रावत, कार्यक्रम संयोजक कोटद्वार रश्मि द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया तथा छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गयी , तत्पश्चात इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों का बैच अलंकरण कर तथा स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत व सत्कार किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 अरविन्द सिंह ने प्रतिभागी छात्र छात्राओं को 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम व देवभूमि उद्यमिता योजना की सार्थकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह योजना प्रत्येक छात्र-छात्रा के लिए अपने उद्यमिता एवं स्टार्टअप आईडियाज को धरातल पर उतारने का एक उपयुक्त प्लेटफार्म है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में बेरोजगारी एवं राज्य से हो रहे पलायन को रोकने में देवभूमि उद्यमिता योजना मील का पत्थर साबित होगी। कार्यक्रम की शुरुआत में देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल अधिकारी डॉ० विनय देवलाल ने 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का वास्तविक उद्देश्य शिक्षित व बेरोजगार युवाओं में स्वरोजगार की दिशा में अपनी नवीन व नवाचारी परियोजनाओं को स्थापित करने के लिए उद्यमिता कौशल का विकास करना व उन्हे साकार बनाने में सहयोग देना है तथा ऐसे उद्यमों के सृजन और प्रबंधन के प्रति प्रेरित करना है जिससे युवा वित्तीय स्वतंत्रता और सामाजिक व व्यक्तिगत परिपूर्णता को प्राप्त करने में सफल हो। ,इस अवसर पर देवभूमि उद्यमिता योजना के जिला समन्वयक एवं परियोजना अधिकारी सर्वेंद्र रावत द्वारा देवभूमि उद्यमिता योजना, उच्च शिक्षा विभाग और उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद के बारे में विस्तार से समझाया तथा कार्यक्रम के महत्त्व व आवश्यकता पर प्रकाश डाला। जिला समन्वयक सर्वेंद्र सिंह रावत ने प्रतिभागियों को स्टार्टअप से संबंधित विभिन्न नवीन उद्यमियों की सफलता की कहानी सुनाकर प्रेरित किया व स्थानीय अवसरों को पहचानने को कहा । देव भूमि उद्यमिता योजना की कार्यक्रम संयोजक कोटद्वार रश्मि द्वारा बारह दिवसीय ई डी पी कार्यक्रम के प्रतिभागी छात्र छात्राओं को कार्यक्रम में प्रतिभाग कर अपने आइडिया को प्रस्तुत कर उद्यमिता क्षमता विकसित कर स्वरोजगार की ओर बढ़ने को कहा। कार्यक्रम के विषय में प्रकाश डालते हुए अर्थशास्त्र विभाग प्रभारी डॉ0 उषा सिंह ने कहा की युवाओं में उद्यमिता क्षमता विकास द्वारा राज्य व देश की अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित किया जा सकता है अतः बेरोजगारी को दूर कर उत्तराखंड राज्य से पलायन को कम करने को प्रेरित किया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ० उषा सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय देवभूमि उद्यमिता केंद्र के सदस्य प्राध्यापक श्री सतकुमार तथा एवं अध्यनरत प्रतिभागी छात्र-छात्राएं व पूर्व छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे।