पौड़ी जनपद के धुमाकोट में पुलिस ने नाबालिग को बहलाकर भगा ले जाने वाले को गिरफ्तार किया है। धुमाकोट के एक स्थानीय निवासी द्वारा थाना धुमाकोट पर सूचना दी गई कि उनकी नाबालिग बहन घर में बिना किसी को बताये अचानक कहीं चली गयी है। जिसके आधार पर थाना धुमाकोट में मु0अ0सं0-06/2025, धारा-137(2) बी.एन.एस. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।जिसके बाद थानाध्यक्ष धुमाकोट के नेतृत्व में नाबालिग गुमशुदा की तलाश हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल गुमशुदा नाबालिग युवती के फोटोग्राफ के आधार पर,आस-पास के लोगों से जुटायी जानकारी एवं भौतिक व इलेक्ट्रॉनिक साधनों का प्रयोग करते हुए ठोस सुरागरसी-पतारसी की गयी जिसके फलस्वरूप नाबालिग युवती को दिनांक 04.03.2025 को दीपराज के कब्जे से देहलावाला ग्रामीण बाजार थाना रेहड़ जनपद बिजनौर उ0प्र0 से बरामद किया गया जिसे पर पुलिस टीम द्वारा उक्त मामले से सम्बन्धित अभियुक्त दीपराज (उम्र-26 वर्ष ) को बिजनौर से गिरफ्तार करने के साथ ही नाबालिग युवती को सकुशल बरामद किया गया,अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त दीपराज को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर वैधानिक कार्यवाही करने के पश्चात जेल भेज दिया गया है।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0-06/2025,धारा – 64,137(2),351(2) बी.एन.एस. व 3/4 पोक्सो अधिनियम।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
दीपराज (उम्र 26 वर्ष) पुत्र मेघराज, निवासी- स्वालदे पूरब, रामनगर, जिला- नैनीताल
पुलिस टीम
1. अपर उपनिरीक्षक श्री हेमराज सिंह पंवार
2. मुख्य आरक्षी 201 ना0पु0 श्री राकेश आजाद
3. आरक्षी 272 ना0पु0 श्री संजीव कुमार
4. आरक्षी श्री हरीश CIU कोटद्वार