(अवनीश अग्निहोत्री) आज शनिवार को पुलिस उपाधीक्षक जनक सिंह पंवार का जनपद पौड़ी गढ़वाल से जनपद उत्तरकाशी स्थानान्तरण होने पर उनके सम्मान में पुलिस लाईन पौड़ी में समस्त शाखा प्रभारी/पुलिस लाईन/पुलिस कार्यालय स्टाफ की उपस्थिति में भाव-भीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला द्वारा जनपद में उनके द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इसी तरह लगन से कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करने के साथ शुभकामनाएं दी गयी। साथ ही पुलिस उपाधीक्षक द्वारा जनपद में कार्यरत्त रहने के दौरान अपने अनुभवों को साझा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय सहित सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मगणों के सहयोग करने व एक साथ टीम भावना से कार्य करने की सराहना की गयी। जिसके उपरांत जनक पंवार को समस्त पुलिस परिवार पौडी द्वारा भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्हें भाव भीनी विदाई दी गयी। वही कोटद्वार में ट्रैफिक इंचार्ज रहते हुए उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों को लेकर प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया संस्था, द होप सोसाइटी, कोटद्वार व्यापार मंडल, कोटद्वार केमिस्ट एसोसियेशन, आकृति प्राणी सेवा संस्थान, द फिफ्थ पिलर सोसाइटी ने भी उनकी प्रशंसा की है और पुलिस उपाधीक्षक जनक सिंह पंवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।