गुमखाल में चोरी की स्कूटी पर सवार दो लोग गिरफ्तार, अल्मोड़ा से हुई थी स्कूटी चोरी

सतपुली-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुमखाल में पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की गई एक स्कूटी पकड़ी और स्कूटी चोरी के आरोपी दो युवकों को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने दोनों को जेल भेज दिया। गुमखाल क्षेत्र में बीते सोमवार को पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। पुलिस को एक स्कूटी पर दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो वे स्कूटी मोड़कर भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर कुछ दूरी पर दोनों को स्कूटी समेत पकड़ लिया। पुलिस ने स्कूटी के कागजात मांगे, तो युवकों ने कागजात घर छूटने का बहाना कर पुलिस से बचने की कोशिश की। पुलिस द्वारा ऑनलाइन चेक करने पर स्कूटी अल्मोड़ा में पंजीकृत होने का पता चला। स्कूटी मालिक से संपर्क करने पर पता चला कि स्कूटी 15 दिन पहले चोरी हो गई थी। जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई गई है। स्कूटी चोरी की होने की पुष्टि होने पर पुलिस ने स्कूटी कब्जे में लेकर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर युवकों ने अपना नाम फरीद खान, निवासी मंडावली, तहसील नजीबाबाद, जिला बिजनौर और शहनाज, निवासी राहतपुर खुर्द, थाना मंडावली, नजीबाबाद (बिजनौर) बताया। चौकी प्रभारी वेदप्रकाश ने बताया कि अल्मोड़ा पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है। वहीं, स्कूटी चोरी के आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय से दोनों को पौड़ी जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *