रिखणीखाल से एक दुखद खबर सामने आई है, जहा कल शाम पौड़ी जिले के रिखणीखाल के निकट गुनेडी राजस्व क्षेत्र के पास एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही रिखणीखाल पुलिस टीम आपदा उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। जहा देखा कि एक कार सड़क से नीचे गहरी खाई मे गिरी है। जिसपर पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इसी बीच एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी और दूसरे घायल व्यक्ति को स्ट्रेचर के सहारे पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकालकर रिखणीखाल हॉस्पिटल पहुंचाया गया। पुलिस के अनुसार घायल व्यक्ति की पहचान अमित रावत, उम्र 36 वर्ष, निवासी गुनेरी और मृतक की पहचान मनवर सिंह उम्र 60 वर्ष निवासी गुनेरी के रूप में हुई है।