वादी शशि मोहन निवासी- पौड़ी द्वारा कोतवाली पौड़ी पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे घर में घुसकर घर से दो मोबाइल फोन,सोने के टॉप्स,चेन व चार हजार रू0 की चोरी कर दी है जिस सम्बन्ध में कोतवाली पौडी पर मु0अ0स0-31/24,धारा-380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा चोरी की उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियोग के सफल अनावरण करने के साथ अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना क्षेत्र में सम्भावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुये व पतारसी सुरागरसी करते हुए उपरोक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त अभिषेक नेगी को चोरी के माल सहित कण्डोलिया रोड से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण
अभियुक्त द्वारा बताया कि मैं स्मैक पीने का आदी हूँ जिस कारण मेरे घर वालों ने मुझे बेदखल कर रखा है। स्मैक पीने के लिए मुझे पैसों की जरुरत होती है तो मैं चोरी की घटना को अंजाम देता हूं। माह मई में मैंने थाना मौहल्ला पौड़ी में चोरी की थी और उस चोरी का कुछ सामान मैंने कण्डोलिया में झाड़ियों में छिपा दिया था चोरी करने के बाद मैं देहरादून चला गया था तथा वहां भी मैंने चोरी की थी जिस कारण पुलिस ने मुझे जेल भेज दिया था।
अभियुक्त नाम पता
अभिषेक नेगी (उम्र-24 वर्ष) उर्फ विक्की उर्फ विकास पुत्र भजन लाल, निवासी-ग्राम-ओजली, पौड़ी, हाल-खुडबड़ा मोहल्ला, देहरादून।