कल कोटद्वार नगर निगम मीटिंग हाल में डीएम डॉ. आशीष कुमार चौहान ने बताया कि पौड़ी जिले में डेंगू अपने पैर पसार चुका है। पूरे पौड़ी जिले की बात करे तो अभी तक पांच लोगों की एलाइजा जांच की जा चुकी है। इनमें से तीन की रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई है। हालांकि एक व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुका है, जबकि दो का अभी बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग से डेंगू से रोकथाम को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली, साथ ही नगर निगम को स्वच्छता पर ध्यान देने और फॉगिंग करने के निर्देश दिए। ऐसे में साफ सफाई जरूर रखे। जिससे डेंगू से बचा जा सके।