ऑपरेशन स्माईल : जीआरपी रूडकी ने बिछड़ी बालिका को परिवार से मिलाया, परिजनों ने किया आभार व्यक्त

रूडकी/हरिद्वार :  पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार की पहल पर 01 सितम्बर 2023 से  02  माह के लिए पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माईल आभियान चलाया जा रहा हैं । पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड अजय गणपति कुंभार के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड अरुणा भारती के पर्यवेक्षण में  27 सितम्बर 2023 को एक बालिका निवासी थाना- बेहट जिला- सहारनपुर, उत्तर प्रदेश उम्र-14 वर्ष करीब रेलवे स्टेशन रुड़की पर रोती बिलखती हुई मिली । जिस पर प्लेटफॉर्म ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारी गणों व ऑपरेशन स्माइल टीम  द्वारा प्यार से पूछताछ कर परिजनों के बारें में जानकारी प्राप्त की । टीम द्वारा बालिका के परिजनों को चौकी जीआरपी रुड़की पर बुलाकर बालिका को उनके सुपुर्द किया गया । जिस पर परिजनों द्वारा जीआरपी चौकी रुड़की व ऑपरेशन स्माइल टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया एवं आभार व्यक्त किया । 

पुलिस टीम

  1. उप निरीक्षक प्रीति (ऑपरेशन स्माइल)
  2. महिला कांस्टेबल सरयू सैनी (ऑपरेशन स्माइल)
  3. हेड कांस्टेबल विजय प्रताप 
  4. कांस्टेबल प्रदीप सैनी
  5. कांस्टेबल सतीश चंद्र त्यागी