एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर लक्सर पुलिस ने ड्रग्स इंस्पेक्टर को साथ लेकर मेडिकल स्टोर पर की छापेमारी, नशीली इंजेक्शन एवं सामग्री बरामद, एक गिरफ्तार

 

दो मेडिकल स्टोर को किया गया सीज

एक मेडिकल स्टोर स्वामी के विरूद्ध किया गया कोतवाली लक्सर में  नारकोटिक्स में अभियोग पंजीकृत

स्टोर से बरामद किये गये बड़ी मात्रा में नशीली इंजेक्शन एवं सामग्री

लक्सर : कोतवाली लक्सर क्षेत्र में मेडिकल स्टोर पर नशीली इंजेक्शन बेचने की शिकायत प्राप्त होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह द्वारा दिए गए स्पष्ट दिशा निर्देशन के क्रम में कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा ड्रग निरीक्षक को साथ लेकर थाना लक्सर क्षेत्र के सुल्तानपुर मे एक मेडिकल स्टोर मे चैकिगं के दौरान प्रतिबन्धित दवाईयो को अवैध रूप से बेच रहे मैडिकल स्टोर संचालक सलाउद्दीन पुत्र मोहसीन नि0 सुल्तानपर लक्सर हरिद्वार को गिरफ्तार कर मेडिकल स्टोर से 71 ट्रामाडोल इन्जैक्शन, 830 एल्प्राजोलम टेबलेट, 37  Parvion-spas , कैप्सूल बरामद किये गये। जिसके आधार पर थाना कोतवाली लक्सर में अभि0 सलाउदीन उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-718/23 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की गई साथ ही कोतवाली लक्सर क्षेत्र के क़स्बा लक्सर, खंडजा आदि स्थानों मे मेडिकल की दुकानों मे छापेमारी पर अनियमितता पाये जाने पर ग्राम खंडजा व ग्राम बाहदरपुर मे 02 मेडिकल की दुकानों को भी सीज किया गया तथा अन्य मेडिकल की दुकान स्वामियों को नकली दवाई व तय मानक तिथि के बाद की दवाई को रखने व बेचने के सम्बन्ध मे चेतावनी दी गयी। 

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. सलाउद्दीन पुत्र मोहसीन नि0 सुल्तानपर लक्सर हरिद्वार

 बरामद सामग्री

  1. ट्रामाडोल इन्जैक्शन – 71
  2. एल्प्राजोलम टेबलेट – 830
  3. Parvion-spas , कैप्सूल37

 पुलिस टीम

  1. उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार- कोतवाली लक्सर हरिद्वार
  2. का0 1564 जयपाल सिंह – कोतवाली लक्सर 
  3. का0 1014 देवेन्द्र सिह – कोतवाली लक्सर 
  4. का0 192 अनूप पोखरियाल- कोतवाली लक्सर