कोटद्वार। पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार का प्रतिनिधि दल उपजिलाधिकारी कोटद्वार, तहसीलदार कोटद्वार, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार एवं एसएचओ कोतवाली कोटद्वार को महेन्द्र पाल सिंह रावत की अध्यक्षता में मिले और पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार पंजीकृत होने के सम्बन्ध में सूचना सभी प्रशासनिक अधिकारियों को दी। पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार का पंजीकरण सोसाइटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम के अंतर्गत सोसाइटी रजिस्ट्रार कार्यालय पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन हो चूका है।पूर्व सैनिक संघर्ष समिति को रजिस्टर्ड करने का मूल उद्देश्य पूर्व सैनिकों के लिए व समाज हित में संघर्ष, सहायता एवं सेवा है । भविष्य में पूर्व सैनिकों के विषयांक कोई भी सूचना यदि शासन प्रशासन से प्रचारित व प्रसारित की जाती है तो हमें भी उक्त विषयक सूची में शामिल कर सूचित करने की कृपा कीजियेगा, क्योंकि यह कोटद्वार का सबसे बड़ा पूर्व सैनिक संगठन है । अध्यक्ष ने अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर सुयाल को आस्वासन दिया कि संगठन समाज हित में प्रशासन के साथ है और संगठन संवैधानिक व्यवस्था के खिलाफ कोई भी कार्य नहीं करेगा जिससे कि समाज को व राष्ट्र को क्षति हो। संगठन अतिवृष्टि से बेघर हुए लोगों के लिए भी कार्य कर रहा और भविष्य में भी करता रहेगा।
अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल ने कहा कि संगठन नशा और झूठे प्रेम प्रसंगों से बचने हेतु स्कूलों और सामाजिक मंचों पर जागरूकता अभियान चलाने का कार्य करें तो समाज में काफी सुधार हो सकता है साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ घर बेघर हो चुके हैं अगर उन कैम्पों में अगर संगठन के लोग जायें और उनकी परेशानियां सुनें और जितना निराकरण हो सके सहायता करें और समाज को भी सहायता करने के लिए प्रेरणा बने। इस मौके पर महेन्द्र पाल सिंह रावत, नन्दन सिंह रावत, आनन्द सिंह रावत, बलवीर सिंह नेगी, मदन सिंह नेगी, देवेन्द्र सिंह रावत, देवेन्द्र सिंह बिष्ट, सुरेश गुसाईं, गोपाल सिंह नेगी, सूरबीर सिंह खेतवाल, सुभाष कुकरेती, पुष्कर सिंह रावत, ठाकुर सिंह गुसाईं, प्रेम सिंह नेगी, अनुसुया प्रसाद गोस्वामी, राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे ।