नजीबाबाद कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच निर्माणाधीन मार्ग पर एनएचएआई द्वारा वन विभाग क्षेत्र में हाईवे निर्माण कार्य करने की सूचना पर वन विभाग ने तत्काल प्रभाव से हाईवे निर्माण कार्य रुकवा दिया है। बड़िया से कोटद्वार तक वन विभाग क्षेत्र में 30 मीटर के दायरे से बाहर आकर हाईवे अथॉरिटी द्वारा वन विभाग सीमा में कार्य किया जा रहा था। सूचना मिलने के बाद वन विभाग ने मामले को संज्ञान में लिया और तत्काल प्रभाव से हाईवे अथॉरिटी को अपनी सीमा में काम बंद करने को कहा वन विभाग की आपत्ति के बाद नजीबाबाद-कोटद्वार मार्ग का चौड़ीकरण कार्य कई दिनों से ठप है। वही आजकल नजीबाबाद से कोटद्वार आवागमन करने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं को इस कारण धूल मिट्टी का सामना करना पड़ रहा है।