पौड़ी-मेरठ मार्ग पर यातायात के लिए करना होगा अभी इंतजार, बि‍जनौर बैराज पुल के गेट की बेयरिंग में मि‍ली खराबी

बिजनौर में गंगा बैराज पुल की जांच की जा रही है। पिछले तीन दिन से चल रही जांच में पुल के गेट नंबर 21 और 28 के बेयरिंग में कमी मिली है। जिसमे से 21 का बेयरिंग ज्यादा खराब है। जांच पूरी होने के बाद सीआरआरआइ और आइआइटी रुड़की के एक्सपर्ट पुल की मरम्मत करेंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि मरम्मत पूरी होने में 15 दिन लग सकते हैं। मेरठ-पौड़ी हाईवे पर बने गंगा बैराज पुल पर सात अगस्त को एक्सपेंशन ज्वाइंट के बीच गैप आ गया था। इस वजह से यातायात को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। एनएचएआइ के अधिकारियों ने पुल की मरम्मत के लिए दिल्ली की सेट्रल रिसर्च आफ इंडिया और आइआइटी रूड़की के ब्रिज एक्सपर्ट के संपर्क में हैं। मरम्मत से पहले पुल की जांच शुरू की गई है। बैराज पुल में खराबी को ढूंढने के लिए ब्रिज इंस्पेक्शन यूनिट (एमबीआईयू) से जांच की जा रही है। तीन दिन से इसकी जांच चल रही है। शनिवार को ब्रिज एक्सपर्ट की टीम ने बैराज का मुआयना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *