भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में एनसीसी ने चलाया विशेष स्वच्छता अभियान

लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में आज 05 सितम्बर 2023 को  एनसीसी  के  तत्त्वधान में चलाया गया विशेष स्वच्छता अभियान। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. लवनी आर राजवंशी   द्वारा  उपस्थित कैडेट्स  को स्वच्छता की प्रति प्रेरित कर किया गया l एनसीसी प्रभारी डॉ पंकज कुमार ने सभी एनसीसी कैडेस्ट को  संबोधन में कहा कि  वर्तमान समय में स्वच्छता रखना बहुत अति आवश्यक है वर्तमान समय में डेंगू की बीमारी आमजन को बहुत अधिक प्रभावित कर रही है डेंगू के मरीजों को बुखार के लक्षण होते हैं। लेकिन इसकी तुलना कोरोना या अन्य किसी बुखार से ना करें। यह एडीज मच्छर के काटने से फैलता है, जो खासकर बरसात के मौसम मे ज्यादा पनपते हैं। डेंगू दिन में ही काटता हैं। डेंगू के मरीज को लगातार 3 से 7 दिन तक बुखार, सिर में दर्द, पैरों के जोड़ों व आंख के पीछे तेज दर्द, चक्कर एवं उल्टी आना, शरीर पर लाल चकत्ते जैसे लक्षण दिखते हैं। ऐसे लक्षण दिखे तो तुरंत जांच कराकर पता लगाएँ की यह डेंगू है  l इसके उपरांत NCC कैडेस्ट् की चार टीम गठित कर  महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया । इस अवसर पर समस्त  प्राध्यापक  एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी  उपस्थित रहे ।