एक अप्रैल को अपने दोस्त को मूर्ख बनाने के चक्कर में एक 18 साल के छात्र की जान चली गई। मामला इंदौर का है। यहां अपने दोस्त को कथित तौर पर ‘‘अप्रैल फूल’’ बनाने के दौरान गलती से फांसी लगने के कारण 18 साल के छात्र की जान चली गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि मल्हारगंज थाना क्षेत्र में अभिषेक रघुवंशी (18) ने सोमवार, एक अप्रैल को अपने एक दोस्त को ‘‘अप्रैल फूल’’ बनाने के लिए वीडियो कॉल किया और गले में फांसी का फंदा डालकर खुदकुशी का दिखावा करने लगा।
जिस स्टूल पर खड़ा था वह गलती से सरक गया
उन्होंने आगे बताया, ‘‘इसी दौरान रघुवंशी जिस स्टूल पर खड़ा था, वह गलती से सरक गया। उसके हवा में लटकते ही गले में फांसी का फंदा कस जाने के कारण उसकी मौत हो गई।’’ दंडोतिया ने बताया कि रघुवंशी, प्रशासन के एक अनुविभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) के वाहन चालक का बेटा है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल को सील कर दिया गया है और छात्र के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि रघुवंशी की मौत की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।