यूपी के जनपद बिजनौर में वंदे भारत ट्रेन के शीशे पर पत्थर मारने वाले को आरोपी की पहचान होने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। नजीबाबाद से 28 दिसंबर को देहरादून के लिए रवाना होने के बाद नजीबाबाद से फजलपुर के बीच ट्रेन पर शरारती तत्व ने पत्थर मारा था। पत्थर लगने से ट्रेन के सी-1 कोच के 23-24 सीट का शीशा चटक गया था।
वंदे भारत ट्रेन को लखनऊ से लेकर आ रहे टीटी प्रेमशंकर सरोज ने वंदे भारत की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सहित नजीबाबाद आरपीएफ को घटना की सूचना दी। वंदे भारत ट्रेन के शीशे पर पत्थर मारने वाले को आरपीएफ ने हिरासत में ले लिया। कंट्रोल रूम की सूचना और वंदे भारत ट्रेन की फुटेज के आधार पर शरारती किशोर की पहचान की गई। पकड़े जाने पर किशोर बोला, अंकल माफ कर दो गलती हो गई। लखनऊ से देहरादून के बीच संचालित वंदे भारत ट्रेन को 10 दिसंबर को नजीबाबाद स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया था। आरपीएफ ने फुटेज के आधार पर जलालाबाद के प्रेमनगर निवासी 14 वर्षीय किशोर को पत्थर मारने के आरोप में पकड़ा था। इस घटना में एएसआई पवन कुमार की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया। आरपीएफ ने शरारती किशोर को पकड़ा लिया,जिसे बाल अपराधी होने पर जमानत पर छोड़ दिया गया।