कोटद्वार में परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस हुई सख्त, कई वाहनों पर हुई कार्यवाही

कोटद्वार में यातायात के नियमों को लेकर परिवहन विभाग और यातायात पुलिस एक बार फिर सख्त दिखने लगी है, पहाड़ से लेकर मैदान तक लगातार बढ़ रही वाहन दुर्घटनाओं को देखते हुए कल परिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया जिसमें कई वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई। कोटद्वार परिवहन कार्यालय के टीटीओ जयंत वशिष्ठ ने बताया कि कल बिना हेलमेट के 38, बिना पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के 5, बिना टैक्स जमा किए वाहन चलाने पर 4, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 7, बिना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के 1, बिना रजिस्ट्रेशन के 1, बिना फिटनेस के 1, HSRP में 1, ओवर लोड सवारी के 2 और माल वाहन में सवारी ले जाने पर 3 वाहनों के चालान किए गए है साथ ही बताया कि मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।

वही ट्रैफिक पुलिस टीम ने 7 ट्रैक्टर सीज किए है। जनपद पुलिस मुख्यालय पौड़ी से मिली जानकारी के अनुसार कोटद्वार में चैकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने ओवरलोड, बिना नम्बर प्लेट, बिना फिटनेस, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के और बिना रजिस्ट्रेशन के ट्रैक्टर चलाने वालों पर कार्यवाही की है। जिन्हें सीज करते हुए सभी ट्रेक्टर ट्रॉली कोटद्वार ट्रैफिक ऑफिस लाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *