मध्य प्रदेश के दमोह जिला मुख्यालय पर जबलपुर नाका के पास खाली पड़े एक टपरे में एक हेड कांस्टेबल किसी शराबी के साथ ठेले पर शराब के नशे में सोता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद उसका वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब हरकत में आए पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिसकर्मी कौन है? इसका पता लगाया जा रहा है। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह वीडियो कब का है और किसने से बनाकर वायरल किया है? इस बात का अभी पता नहीं चल पाया है। दरअसल, शराबी पुलिसवाले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है। इसमें एक हेड कांस्टेबल एक शराबी के साथ जबलपुर नाके के पास टपरे में हाथ से खींचने वाले ठेले पर सोता हुआ दिखाई दे रहा है। किसी स्थानीय व्यक्ति ने इसका एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिसकर्मी कौन है? इस बारे में भी किसी को कुछ पता नहीं है।वरिष्ठ अधिकारियों तक जब इस वीडियो की जानकारी पहुंची। इस मामले में सीएसपी अभिषेक तिवारी ने कहा कि पता किया जा रहा है कि पुलिसकर्मी कौन है? इस बात की जानकारी ली जाएगी कि उसने यह दृश्य किस परिस्थिति में निर्मित किया है और यदि वह दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।