राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी कोटद्वार द्वारा हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचन्द की स्मृति में अन्तर्विद्यालयी बालक वर्ग में 07 कि०मी० मैराथन दौड़ के आठवें संस्करण एवं अन्तर्विद्यालयी बालिका वर्ग में रस्साकस्सी के पंचम संस्करण का आयोजन 29 अगस्त 2025 को किया जायेगा। देवी मन्दिर, देवी रोड़ कण्वनगरी-कोटद्वार से एमकेवीएन स्कूल दुर्गापुरी प्रांगण तक होने वाली बालक वर्ग की 07 कि०मी० मैराथन दौड़ में सभी विद्यालयों के कक्षा 09 से 12 वी तक के छात्र प्रतिभाग कर सकते है। इस अन्तर्विद्यालयी प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राएँ अपने कौशल और प्रदर्शन से खिताब को जीतने के लिए प्रयासरत रहेंगे। इसी के साथ ही स्कूल प्रांगण में कक्षा 9 से 12वी तक की छात्राओं के लिए रस्साकस्सी प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिन के उपलक्ष्य में प्रायोजित 07 किलोमीटर मैराथन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को 2100, 1500 व 1100 की नगद धनराशि के साथ ट्रॉफी, टीशर्ट व प्रशस्तिपत्र प्रदान किये जायेगे 4 से 15 वे स्थान तक के धावकों को भी टीशर्ट व प्रशस्तिपत्र ईनाम स्वरूप प्रदान किये जायेगें।
बालिका वर्ग में रस्साकस्सी की विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं मेडल व प्रशस्तिपत्र दिये जायेगे। यह जानकारी विद्यालय के शारीरिक शिक्षक अशोक जखमोला जी द्वारा दी गई।