डॉ पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा मीडिया कानून और नैतिकता के विषय पर सेमिनार का किया गया आयोजन

आज दिनांक 05 मार्च 2024 को डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित सेमिनार में अमर उजाला ब्यूरो चीफ चंद्रमोहन शुक्ला ने मीडिया कानून और नैतिकता के विषय पर छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया।मुख्य वक्ता चंद्र मोहन शुक्ला ने मीडिया कानून और नैतिकता के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं से छात्र छात्राओं को अवगत कराया, जिसमे कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट, डिफेमेशन जैसे कानूनों के बारे में समझाया गया। साथ ही उन्होंने अपने पत्रकारिता के अनुभव को साझा करते हुए छात्रों को प्रोत्साहित भी किया।महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ जानकी पंवार ने बताया की मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है इसलिए इस कार्यक्षेत्र में सभी को पूरी ईमानदारी, निष्पक्षता और नैतिकता के साथ कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापकों जैसे सुश्री जनकनंदनी तथा श्री चक्रधर कंडवाल ने भी मिडिया लॉज एंड एथिक्स के विषय पर अपने अपने विचार रखते हुए सभी छात्र-छात्राओं को विषय से अवगत कराया।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ जानकी पंवार, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्राध्यापक श्री चक्रधर कंडवाल, सुश्री जनकनंदनी और सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *