लैंसडौन के निकट जयहरीखाल में होटल निर्माण में अनियमितताये मिलने पर उपजिलाधिकारी लैंसडौन ने जयहरीखाल के होटल क्लाउड इन को सीज कर दिया है। दो दिन पहले ही जिलाधिकारी पौड़ी ने भी होटल का स्वयं निरीक्षण किया था। जिलाधिकारी आशीष चौहान ने अनियमितताओं की पुष्टि होने पर उपजिलाधिकारी लैंसडौन शालिनी मौर्य ने राजस्व एवं पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर होटल सीज करने की कार्रवाई की है। एसडीएम ने बताया कि जिला पंचायत से तीन मंजिल होटल निर्माण की मंजूरी मिली थी, जबकि 10 मंजिल तक होटल का निर्माण कर लिया गया था। इसके साथ ही सरकारी भूमि, रौले पर भी अतिक्रमण मिला था। क्षेत्र में होटल सीज किए जाने की कार्रवाई खासी चर्चा का विषय बनी हुई है। लगभग दो महीने बाद इस नवनिर्मित होटल का उद्घाटन होना था। जिसे उपजिलाधिकारी ने सीज कर दिया है।