लैंसडौन विधायक व ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल ने सिंगटाली मोटर पुल की वित्तीय स्वीकृति के संबंध में मुख्यमंत्री से की मुलाकात

 
कोटद्वार । लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप रावत एवं द्वारीखाल विकासखंड के क्षेत्र पंचायत प्रमुख और प्रमुख संगठन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र राणा ने मंगलवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री धामी से मिलकर जल्द ही सिंगटाली मोटर पुल की वित्तीय स्वीकृति जारी कर निर्माण कार्य शुरू करने का आग्रह किया । उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि यह पुल राज्य के 15 विकासखंड और दोनों मंडलों को जोड़ रहा है। क्षेत्र के लोग सालों से इस पुल की मांग कर रहे हैं। इसका निर्माण होना अति आवश्यक है। विभाग द्वारा हो रही लापरवाही और अकर्मण्यता की वजह से यह कार्य पिछले 17 सालों से लंबित है। लैंसडाउन विधायक महंत दलीप रावत एवं द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने कहा कि इस पुल के लिए कई बार ब्लॉक में प्रस्ताव पारित कर शासन को प्रेषित किया गया। सिंगटाली मोटर पुल संघर्ष समिति के अध्यक्ष उदय सिंह नेगी ने दोनों जन प्रतिनिधि का आभार प्रकट किया और पुनः मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जल्द पुल के लिए धन आवंटित कर पुल का निर्माण कार्य शुरू हो।